गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,गया के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी अरुण कुमार सिंह,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सदर अनुमंडल,गया कि उपस्थिति में दिनांक 03.02.2019 को काहुदाग,बाराचट्टी में पुलिस विभाग,गया के 12 थानों के कुल 61कांडो में कुल 6259.16 ली0 शराब और 6802 kg महुआ फूल,उत्पाद विभाग गया के कुल 38 कांडो में कुल शराब 1540.38 ली0 तथा रेल पुलिस के कुल 17 कांडो में कुल शराब 566.42 ली0 विनष्ट किया गया,
अर्थात कुल शराब 8365.96 ली0 और कुल महुआ फूल 6802 kg विनष्ट किया गया।updated by gaurav gupta

loading...