बनमनखी – विगत एक सप्ताह पहले वीरनगर के जेबीसी 55 आरडी पर हृदयनगर निवासी एलआईसी अभिकर्ता राजेंद्र साह की हत्याकांड में अभीतक हत्यारा की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नही होने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने आक्रोश व्यक्त किया है। रविवार को विद्यार्थी परिषद् का शिष्टमंडल दिवंगत राजेंद्र साह के परिजन से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया। इस पर शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि सुशासन सरकार की पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाये रखने में नाकाम साबित हो रही है। एलआईसी अभिकर्ता दिवंगत राजेंद्र साह की दुःखद हत्या विगत एक सप्ताह पहले हुई है, लेकिन अभीतक पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नही कर पायी है। हम अविलंब हत्यारे गिरफ्तारी एवं न्यायिक जाँच की मांग करते हैं, अन्यथा एबीवीपी चरणबद्ध अंदोलन के लिए बाध्य होगी। छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि सुशासन सरकार में आदमी के जान की कीमत नही रह गई है, क्योंकि इनके तीसरे कार्यकाल में कानून व्यवस्था की धज्जियाँ उड़ रही है और पुलिस प्रशासन कुछ नही कर पा रही है। इस हत्याकांड का न्यायिक जाँच अविलंब होना चाहिए।
शिष्टमंडल में नगर मंत्री मंगल कुमार, नगर सह मंत्री सिकेन्दर चौधरी, प्रखंड संयोजक कुमार गौरव, अमित जयसवाल, राहुल कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta
एलआईसी एजेंट हत्याकांड मामले का शीघ्र हो जाँच : अभाविप
loading...