फिल्म इंडस्ट्री के निर्देशक करण जौहर ‘साहित्य आजतक’ के प्रोग्राम का तीसरी बार हिस्सा बने | यहां करण जौहर के साथ कई और लोग भी शामिल थे | करण जौहर ने अपनी जिंदगी और उनसे जुड़े विवादों पर बड़ी ही बेबाकी से बात किया | उनका कहना है कि, ‘मैं जो भी हूं उस पर मुझे गर्व है |’सेक्सुअल ओरियेंटेशन पर करण जौहर ने कहा कि, ‘मेरी जिंदगी के बारे में जो कुछ भी सच्चाई थी वो मैंने अपनी किताब ‘एन अनसूटेबल ब्वॉय’ में कह दिया है | लेकिन कई लोगों का कहना ये भी था की इस किताब में आपने पूरी बात क्यूं नहीं लिखी? तो मुझे लगता है कि, वो मेरा निजी अधिकार है कि, मैं क्या लिखूं और क्या न लिखूं | अपने बॉलीवुड में सितारों से रहे विवादों पर भी करण जौहर ने कहा कि, ‘मेरी करीना से तकरीबन एक साल तक बात नहीं हुई मेरे पिता की तबियत ख़राब थी उस वक्त करीना ने मुझे फोन किया , उसके बाद ही मुझे रियलाइज हुआ कि उस समय जो मैंने किया वो कितना बचपना था | वैसे भी वो मुझसे दस साल छोटी हैं | करण जौहर ने अपने सबसे अजीज दोस्त शाहरूख खान और आदित्य चोपड़ा को अपने निर्देशक बनने का श्रेय दिया | उन्होंने कहा कि, ‘मेरे पिता एक फिल्म निर्माता थे |इसीलिए मुझे इसका फायदा मिला | आप बॉलीवुड के हिस्से हैं तो आपको आसानी से एक्सेस जरूर मिल जाता है | लेकिन उसे बरकरार रखना आसान नहीं होता | कई लोग मेरी तरह होते हैं ,जो इसे बरकरार रख लेते हैं | लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जो इसे बरक़रार नहीं रख पाते | नेपोटिज्म बस एक कार्ड भर है जो आपको इंडस्ट्री में मौका दिला सकती है , इसके अलावा और कुछ भी नहीं | अनुभवी आँखे न्यूज़ ब्यूरो