पूणियाँ – जानकीनगर थाना क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जानकीनगर थाना पुलिस लगातार वाहन चेकिंग चला रही है जिसमें आज भी थाना के समीप बनमनखी सीईओ अर्जुन कुमार विश्वास जानकीनगर थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल एवं थाना के सभी जवानों के साथ वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक फोर व्हीलर मुरलीगंज तरफ से आ रही थी जिसका नम्बर WB-02-AC-0573 है को रोका गया जिसमें दो आदमी मोहम्मद नसीम मोहम्मद इब्ररान बैठे थे, गाड़ी को रोककर सभी जगह की तलाशी ली गई उसी दौरान आगे में रखा एक झूला मिला जिसको खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें से ₹600000 लाख रुपया बरामद हुआ। जिसको देखते ही वहां मौजूद पदाधिकारी गण गाड़ी में बैठे दोनों को पैसे के साथ अपने गिरफ्त में ले लिया और आगे की कार्रवाई शुरू की जिसमें गाड़ी में बैठे दोनों युवक के पास इस पैसे का कोई हिसाब नहीं था दोनों का कहना था कि हम जमीन बेजे थे उसी का पैसा लेकर आ रहे हैं। पूछताछ पर उन्होंने बताया कि जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुआ है एडवांस पैसा जमीन खरीदने वाला दिया है जिसको हम मुरलीगंज से लेकर अपने घर जा रहे थे इस बाबत पूछे जाने पर बनमनखी अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभास कुमार ने बताया कि पैसे की जांचो उपरांत अग्रिम उचित कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट – अंशु कुमार, updated by gaurav gupta

loading...