गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – कल होने वाले रन फार यूनटी पर गया के गांधी मेदान से होने वाले कार्यक्म की जानकारी देते हूए जिलाअध्यक्ष ने कहा की कल के कार्यक्रम मे विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिह और बिहार सरकार के मंत्री भी उपिस्थत रहेगे और विधान पार्षद ने कहा कीभारत के एकजुट भारत सरदार पटेल की सामयह नरिक बुद्धिमता और तीक्ष्ण राजनीतिक समझ का परिणाम है।विधान पार्षद और सांसद गया ने गया जिला केयुवाओ से कल गया के गांधी मैदान से शुरु होने वाले एकता कीदौड़ मे हिस्सा लेने का आवहन् किया। विधान पार्षद ने अहा की आजादी के बाद के जटिल हालात मे पटले ने एक एककर सभी राजवाड़ोको एकधागे मे पिरोकर भारत को एक स्वरुप दिया। भारत के प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के जन्मदीन पर गुजरात मे बनाई गई प्रतिमा को देश के लिए समप्रित करेगे। इससे पूरे भारतवासी परगर्व होगा,धरती के सच्चे सपूतपटेल अब आसमान कीशोभा बढाऐगे।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा,प्रवक्ता योगश कुमार। updated by gaurav gupta

loading...