सहरसा(संवाददाता रंजीत राणा) – पंचायत उपचुनावों के मद्देनजर गुप्त सूचना पाकर गुरूवार की देर संध्या सत्तर कटैया प्रखंड के मोकना गाँव में छापेमारी की गई । जिसमें रामी उर्फ रामेश्वर यादव के भुसा घर में छिपा कर रखे 180 एम एल के 672बोतल एवं 750 एम एल के 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । जिला मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में हरियाणा निर्मित 18 कार्टून विदेशी शराब जिसमें कुल 702 बोतल लगभग 143•460 लीटर शराब बरामद किया गया । जिसमें मुख्य अभियुक्त रामी उर्फ रामेश्वर यादव व सप्लायर ललटू यादव को गिरफ्तार किया गया है । श्री जमाल ने बताया कि आगामी 10 मार्च को मुखिया चुनाव होने वाला है जिसमें मुखिया प्रत्याशी सुभाष यादव व वीरेन्द्र यादव की संलिप्तता की जाँच की जा रही है ।लोगों का कहना है कि पंचायत उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब मंगाकर बाँटे जाने की सूचना मिली थी ।पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेजी जा रही है । इस मौके पर उत्पाद निरीक्षक फैयाज अहमद एस आई अरूण कुमार राय सहित बड़ी संख्या में उत्पाद पुलिस शामिल रहे ।updated by gaurav gupta