उत्तराखंड(भगवानपुर) के इंडस्ट्रियल एरिया में तमाम सुरक्षा व नियमों को अनदेखा कर महिलाओं से 12 घंटे की ड्यूटी ली जा रही है। आपको बता दें कि रात में ड्यूटी खत्म कर घर जाते समय महिलाओं की कोई पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं है। गौरतलब है कि महिलाओं से 8 घंटे की बजाय 12घंटे की ड्यूटी कहां तक वाजीब है। संवाददाता नीटू सैनी ने स्थानीय थाने को फोन पर सूचना देकर कवरेज की है। महिलाओं के लिए फैक्ट्री में देर रात तक काम करने के लिए क्या नियमो का पालन होता है । आखिरकार इनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम क्या है  ःःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए नीटू सैनी की रिपोर्ट

loading...