‘अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ ने 2018 में पहले वीकेंड पर कमाई के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने वीकेंड पर 94 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इस साल रिलीज हुई बॉलिवुड फिल्मों पद्मावत (75 करोड़) और बागी 2 (72.50 करोड़) की पहले वीकेंड पर की गई कमाई के रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  बॉक्सऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती थी अगर इसे और ज्यादा स्क्रीन मिले होते। फिल्म ने पहले ही दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक पहले वीकेंड पर जबर्दस्त कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’, ‘दंगल’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘धूम 3’ शामिल हैं। हालांकि ये सभी फिल्में वीकेंड पर रिलीज हुई थीं। अनुभवी आँखें न्यूज़

loading...