अरविन्द कुमार बने प्रभारी निरीक्षक थाना खुर्जा नगर

खुर्जा:- बुलंदशहर पुलिस कप्तान के बी सिंह द्वारा जनपद में निरीक्षकों के तबादले में अरविन्द कुमार को थाना खुर्जा नगर का प्रभारी बनाया गया तथा पूर्व निरीक्षक अरविन्द कुमार पवार का तबादला जनपद के ही स्याना तहसील में किया गया लाईन से आये निरीक्षक अरविन्द कुमार अपनी तेज तर्रार छवि के माने जाते है तथा अपराधियों के लिए काल पदभार संभालने के बाद अरविन्द कुमार ने बताया कि वह खुर्जा नगर में अपराध पर अंकुश लगाएंगे खुर्जा से चिराग गर्ग की रिपोर्ट

loading...