बनमनखी ।पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल में अदिति की मां ने प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के खिलाफ 26 जुलाई के आमरण अनशन करने व 29 जुलाई को आत्मदाह करने के अपने फैसले को स्थगित कर दी है। बताया जाता है कि बनमनखी अनुमंडल के पुलिस उपाधीक्षक व विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक व जिला पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि माउंट जियोन स्कूल के मानकविहीन बसों पर कार्रवाई की जाएगी व स्कूल के मान्यता संबंधी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि अनुभवी आंखें न्यूज मे पहले खबर प्रकाशित की गई थी।

न्यायालय में दाखिल आरोपपत्र से अदिति की मां ने संतुष्टि जाहिर की। उनका कहना है कि पहली बार न्याय की आशा दिखी है। सामाजिक सहयोग से लगता है कि मुझे न्याय मिलेगी और कोई अन्य अदिति इस तरह की मौत नहीं मरेगी। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...