मधेपुरा-राजद के नेताओं एवं समर्थकों के द्वारा अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर प्रदेश राजद आह्वान पर कलाभवन से समाहरणालय तक केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया ।राजद के प्रदेश महासचिव पूर्व राजद प्रत्याशी इंजीनियर प्रभाष कुमार ने बताया कि केंद्र और राज्य में बलात्कार, हत्या ,लूट और भर्ष्टाचार चरम सीमा पर है ।अच्छे दिन का सपना दिखा कर केंद्र सरकार सभी को बेवकूफ बना रही है । महँगाई के कारण गरीब मजदूरों का कमर टूट रही है ।सभी के संविदा कर्मियों साथ अन्याय कर रही है। 2019 में चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी ।राजद जिला अध्यक्ष देवकिशोर यादव ने कहा जनता ने 2019 में चुनाव में सबक सिखाने को कमर कस लिया ।उनके जाल में जनता नहीं पड़ने वाली है गरीब मजलूम पर होने वाला अत्याचार का हिसाब लेगी ।प्रखंड छात्र राजद अध्यक्ष शशिचन्द्र कुमार उर्फ गोलडु यादव ने कहा कि नीतीश सरकार का शासन और प्रशासन पूर्णता विफल है । शिक्षा व्यवस्था पूरी चौपट है और शराब बंदी का धड़ल्ले से बिक रही है ।मौके अमित भारती (पूर्व विधायक),संदीप यादव फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी ,रितेश कुमार छात्र राजद जिला अध्यक्ष ,अरुण यादव,प्रदीप यादव,रुद्रनारायण यादव,राजदीप यादव,बैजनाथ पासवान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। संजीव कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...