गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया के मानपुर गया पटवाटोली दुर्गा स्थान के प्रांगण में संत शिरोमणि कबीर दास जी का 621 वी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि बुनकरों ने किया जयंती समारोह की अध्यक्षता जितेंद्र प्रसाद किया गया और अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं इस अवसर पर बुनकर नेता शह व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा ने कहा की संत कबीर दास सामाजिक,रूढ़िवादिता,और आडंबरओ के खिलाफ कठोर प्रहार करने वाले और समाज में अपनी प्यार, भाईचारे व धार्मिक सौहार्द की प्रतिमूर्ति महान कवि और समाज सुधारक हुए है इस अवसर पर बिहार प्रदेश जदयू संगठन सचिव पुष्पेंडु पुष्प ने कहा कबीर दास ने कहा की अपने जीवन की शुरुआत कपड़ा बुनाई के काम से ही की थी बाद में उन्होंने खूबसूरत कविताओं में शब्दों को बुनना शुरू कर दिया था जदयू विनोद कुमार अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने कहा संत कबीर के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है और अपने जीवन में उनके दोहे कविताओं को उतारने आनंद अनुभव होता है एक दोहा पढ़कर बताया,बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलिया कोय जो दिल खोजा आपना मुझसे बुरा न कोय।
इस अवसर पर वय्वसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष पटवा, जितेंद्र कुमार बंसीलाल प्रेम नारायण दुखन पटवा जितेश कुमार राजकुमार सा विनोद कुमार नंदलाल ताती मोहम्मद मुन्ना कृष्णा सर इत्यादि सैकड़ों बुनकरों ने पुष्पांजलि दी। updated by gaurav gupta

loading...