विश्व जनसंख्या दिवस’’ के अवसर पर जहानाबाद सदर अस्पताल में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के

जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डा० इन्द्रजीत प्रसाद द्वारा किया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि आज ‘‘विश्व जनसंख्या दिवस” के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शिविर का आयोजन दिनांक 11 से 31 जुलाई, 2022 तक सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संस्थानों में किया जा रहा है।

सिविल सर्जन ने बताया कि आप सदर अस्पताल तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शिविर में आज से 31 जुलाई तक जाकर विशेष जानकारी प्राप्त कर योजना का लाभ उठा सकते है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के लिए गर्भनिरोधक एक प्रभावी तरीका है। यह सरल ऑपरेशन दक्ष शल्य चिकित्सक (सर्जन) द्वारा किया जाता है। पुरूष नसबंदी प्रपरेशन के आधे घंटे के बाद लाभार्थी घर जा सकते है, जबकि महिला बंध्याकरण ऑपरेशन के अगले दिन लाभार्थी घर जा सकती है तथा ऑपरेशन के दो दिनों के बाद से सामान्य कार्य एवं सात दिनों के बाद से भारी काम भी कर सकते है। यह सभी सुविधा सदर अस्पताल, रेफरल अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्र की ए.एन.एम., आशा कार्यकत्ताओं, आँगनबाड़ी सेविकाओं, विकास मित्रों, जीविका दीदीयों अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते है।

सिविल सर्जन ने बताया कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रदान की जाने वाली निःशुल्क सेवाएँ एवं कार्य क्षतिपूर्ति/प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरूष नसबंदी के लाभार्थी को 3000/- रूपए एवं उत्प्रेरक को 400/- रूपए तथा महिला बंध्याकरण के लाभार्थी को 2000/- रूपए एवं उत्प्रेरक को 300/- रूपए जबकि प्रसव उपरांत बंध्याकरण के लिए 3000/- रूपए तथा उत्प्रेरक को 400/- रूपए प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। प्रसव के उपरांत काॅपर-टी अपनाने हेतु लाभार्थी को 300/- रूपए देय है, गर्भपात के उपरांत काॅपर-टी अपनाने हेतु लाभार्थी को 300/- रूपए देय है। साथ हीं गर्भनिरोधक सूई (अंतरा) अपनाने हेतु लाभार्थी प्रति सुई 100/- रूपए देय है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु परामर्श दिया जाता है। साथ हीं दैनिक गर्भ निरोधक गोली (माला-एन), आपातकालीन (ईजी), साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली (छाया), कॉन्डोम (निरोध) को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

उक्त अवसर पर सिविल सर्जन के साथ-साथ अधीक्षक, सदर अस्पताल, डी.आर.यू. टीम लीड, केयर इंडिया, अस्पातल प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।।

updated by gaurav gupta 

loading...