पूर्णिया से अशोक कुमार की रिपोर्ट। 

पूणियां – बायसी थाना पुलिस ने 749.376 किलोग्राम गांजा एवम मोबाइल फोन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । बायसी थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि समेकित जांच चौकी दालकोला के पास वाहन चेकिंग के क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप R.N. WB 61A 3580 को रुकने का इशारा किया गया । उपस्थित पुलिस बल को देखते ही गाड़ी चालक एवम सह चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा जिसे खदेड़ कर पुलिस द्वारा सह चालक को पकड़ा गया और गाड़ी चालक भागने में सफल रहा । उक्त पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर जब तलाशी ली गई तो गाड़ी के डाला में रखे सील बंद 73 पैकेट गांजा जिसकी कुल मात्रा 749.376 किलोग्राम बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पवित्रो बर्मन, पिता – खगेन बर्मन साकिन- बाकीडगा , थाना – इटार जिला – उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम- बंगाल ) का रहने वाला है । इनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है । विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने कार्रवाई की जा रही है ।

updated by gaurav gupta 

loading...