मधेपुरा(संवाददाता चंचल कुमार ) – मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा मुरलीगंज प्रखंड के जोरगामा पंचायत के कमराही टोला वार्ड संख्या 08 में अग्निपीड़ितों परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया ।बता दे कि विगत दिनों जोरगामा पंचायत के के कमराही टोला निवासी शैलेन्द्र यादव,राजकुमार यादव,उमेश यादव,मिथलेश समेत रामकुमार के घर में सॉट सर्किट के कारण आग लगी थी।आग कि लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घर और सामान जलकर राख हो गया।जिसके बाद जोरगामा ग्रामीण संगठन के द्वारा मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल द्वारा राहत समग्री बर्तन, एक माह का खाद्य समग्री और कंबल पीड़ित परिवारों के बीच वितरित किया गया । मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल के  परियोजना प्रबंधक जॉनसन का ने जानकारी देते हुए बताया कि मधेपुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल सदैव नेक कार्यो में परस्पर है। ग्रामीण क्षेत्र में किसी तरह का आपदा के समय में संस्था के द्वारा राहत पूर्व से करती आ रही है।मौके पर जोरगामा ग्रामीण संगठन के सदस्यों के साथ संगठन के अनमोल,मनोज सोरेन,विवेक यादव( शिक्षक),अरविंद कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। updated by gaurav gupta 

loading...