बनमनखी(पूर्णियां) – पुर्णिया जिला के बनमनखी प्रखण्ड के कचहरी बलुआ निवासी अमित कुमार गुप्ता ने अपना, अपने परिवार और पूूर्णियां का नाम रोशन किया। अमित कुमार गुप्ता को अमेरिका के विश्वविद्यालय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ ने कैंसर पे रिसर्च के लिए अमांतरित किया है। अमित कुमार गुप्ता, पिता स्वर्गीय रमाशंकर गुप्ता, माता श्रीमति मीरा गुप्ता ग्राम कचहरी बलुआ के निवासी है। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कचहरी बलुआ मध्य विद्यालय से सुरू हुई। फिर राजेंद्र एग्रिकल्चर संस्थान पूसा से बीटेक की पढ़ाई करके गेट एक्जाम पास करके वेस्ट बंगाल विश्वविद्यालय से एम टेक की पढ़ाई की। इस दौरान उन्हे स्कॉलर्शिप भी मिला। फिर आईसीएआर इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चर रिसर्च मै बतौर साइंटिस्ट रहे। फिर अमित जी ने देश के उत्कृष्ठ संस्थान आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की पढ़ाई की। पीएचडी पूरा होने के साथ ही अमेरिका से उन्हे कैंसर मै शोध के के लिए बुलावा आ गया। डॉ अमित बताते है की आज वे जो भी है अपने माता पिता की बदोलत है। उनके पिता एक लघु किसान होते हुए भी अपने सीमित आय मै सभी संतानों को पढ़ाया। उनका मानना था की शिक्षा से ही समाज मै शांति,सदवाव और विकाश लाया जा सकता है। डॉ अमित के बारे भाई मनीष कुमार गुप्ता भी ओएनजीसी की सहायक कंपनी एमआरपीएल मै इंजीनियर है। updated by gaurav gupta 

loading...