👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ खबर भी असर भी
👉🏿 थाना फतेहपुर के थाना प्रभारी हुए कोरोना संक्रमित.  👉🏿 जिला सहारनपुर के ग्राम बड़कला में रक्षाबंधन और बकरीद को लेकर हुई बैठक गांव के प्राथमिक विद्यालय में थाना फतेहपुर की और से मौजूद ग्रामीण वासियों को रक्षाबंधन और बकरीद की शुभकामनाएं दी और अपने घरों में ही त्यौहार मनाने और कोरोना महामारी से बचने और दूसरों को बचाने की भी बात कहीं क्योंकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन और प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है थाना फतेहपुर की ओर से यह भी समझाया गया की यदि किसी भी प्रकार का त्यौहार के चलते कानून का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी बैठक में थाने के स्टॉप एवं एसआई दीपचंद यादव व अन्य स्टॉप मौजूद रहा तथा गांव के ग्राम प्रधान संजय सैनी तेलू राम सैनी नाथीराम राजेश सैनी मोहित बिजेंदर मुकेश सैनी चंद्रवीर महबूब महफूज रिजवान अंसारी जगदीश सैनी अन्य ग्रामीण एकत्र हुए वह सभी ने शांति और प्रेम भाव के साथ त्योहार मनाने की जिम्मेदारी ले और करोना जैसी महामारी से बचने और दूसरे को बचाने के लिए भी जागरूक किया।
👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ के लिए रवि सिसोदिया की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta 

loading...