Breaking news Samastipur…. समस्तीपुर के ताजपुर रोड स्थिति LIC ऑफिस से 52 लाख 74 हजार रुपये की लूट अपराधियों ने गार्ड को गोली मारी रिपोर्ट गोपाल प्रसाद समस्तीपुर …………. बृहस्पतिवार आज 30 अगस्त को दोपहर करीबन 2:30 बजे LIC ऑफिस के सामने लगी एक्सिस बैंक की कैश वैन के गार्ड को बाइक सवार अपराधी ने गोली मारकर 52लाख 74 हजार रुपये लगभग दिनदहाड़े लूट लिया एवं घटना को अंजाम देकर चलते बने स्थानीय लोगों के द्वारा घटना के बारे में बताया गया कि की LIC ऑफिस ताजपुर रोड के सामने सड़क किनारे एक्सिस बैंक की कैश बैन लगी हुई थी जिसमें LIC के रुपए 52 लाख 74 हजार कैश बैग में ले कर्मी बढे़ वैसे ही अपराधियों ने गॉड बंधु राय पर गोली चला दी एवं रुपया लेकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गए अपराधियों की संख्या 3 बताई गई है घायल कैश वैन के गार्ड बंधु राय को जख्मी हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी पाते ही एसपी दीपक रंजन सहित डीएसपी एवं नगर थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन जारी कर दी वही ताजपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क को पुलिस प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया वही ताजपुर थाना सहित अन्य थाना को घटना को लेकर सूचित किया गया , अपराधी की बारे में जानकारी मिली थी अपराधी ताजपुर की ओर भागने में सफल हुए वहीं पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले लेगी वहीं दूसरी ओर शहर में इस घटना को लेकर लोगों में दहशत फैला हुआ है एवं दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा इस तरह घटना को अंजाम दे फरार हो जाने को लेकर पुलिस पर स्थानीय लोगों द्वारा एक सवालिया निशान भी खड़ा किया जा रहा है इस तरह की बार-बार हो रही घटना को अंजाम देकर फरार होने पुलिस को चुनौती अपराधियों द्वारा दी जा रही है लेकिन पुलिस पूर्ण रूप से शहर में हो रहे लूट की घटना रोकने व अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रहा है …………….

loading...