गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बिहार सरकार के माननीय शिक्षा, विधि एवं समाज कल्याण मंत्री सह गया जिला प्रभारी मंत्री कृष्ण नन्दन प्रसाद वर्मा जी ने पिछले वर्ष अनुग्रह मेमोरि यहयल कॉलेज तत्कालीन प्राचार्य डॉ०आनन्द कुमार सिंह के सतेन्द्र नारायण सिन्हा सभागार बनवाने प्रस्ताव को स्वीकार कर

लगभग 1करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृति किया था,जिसका सभागार का आज 19/02/19 को शिलान्यास माननीय मंत्री के द्वारा किया गया हैं‌ इस मौके पर उपस्थित नागालैंड और केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार,जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार,मगध विश्विद्यालय प्रतिनिधि डॉ०सत्यरत्न और अन्य वक्ताओं ने मंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि इनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग वेहतर कार्य कर रहा हैं माननीय मंत्री ने अनुग्रह मेमोरियल विधि कॉलेज का भी परिभ्रमण किया और आवश्यक मदत करने का वादा किया,विधि महाविद्यालय के प्राचार्य सह संकायाध्यक्ष विधि संकाय डॉ०प्रदीप कुमार ने माननीय मंत्री का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र दे कर स्वागत किया एवं सभी छात्रों ने भी माननीय मंत्री और जदयू प्रदेश प्रवक्ता का पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र दें कर स्वागत किया एवं विधि महाविद्यालय में आने के लिए आभार प्रकट किया,माननीय शिक्षा मंत्री ने जदयू प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार यादव का खास आभार प्रकट किया और उन्हें पुष्प गुच्छ दें कर कहा कि ऐसे की छात्रों,युवाओं की आवाज़ बने रहें,और कहा कि एवं नए स्वक्ष छवि के युवाओं की राजनीति में अतिआवश्यकता हैं कार्यक्रम में विधि विभाग के शिक्षक डॉ०सुशांत मुखर्जी, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रभात कुमार भदानी,बड़ा बाबू सुनील कुमार,छात्र नेता चन्दन शेखर,शशि चौधरी,संतोष यादव,एवं बड़ी संख्या में विधि के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी। updated by gaurav gupta

loading...