सुमलेश कुमार यादव बेलदौर संवाददाता

बेलदौर- प्रखंड सहित क्षेत्र के सभी सिवालय को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया, वही बेला नोवाद में रामधुनी यज्ञ एवं केंजरी पंचायत
में दो दिवसीय विदेसिया नाच का आयोजन किया जा रहा है

प्राप्त सुचना अनुसार बेलदौर प्रखंड सहित क्षेत्रों के विभिन्न सिवालय मे जलाभिषेक किया गया,बेलानौवाद मे रामधुनी का आयोजन किया गया है रामधुनी मे बहुत दुर दुर से मंडली आए हुए हैं और अपने कला से दर्शकों को रोमानचित कर रहे हैं,वही वेला सरपंच सह सरपंच संघ के सचिव शशि शर्मा,कुनाल ,बेला मुख्याजी सहित दर्जनों ग्रामीण यज्ञ मे सहयोगियों की भुमिका निभा रहे थे,

वही कैंजरी मे शिवजी की झांकी सजा कर निकाली गई, शिव पुजा कमिटी के इस झांकी को देखने के लिए हजारों की संख्या मे दर्शक उपस्थित थे, शिव बरात मे हजारों लोग सामिल हुए , उसके बाद शिवजी पार्वती की शादी के रश्में पुरी हुई,शादी मे महिलाओं ने विवाह गीत के साथ साथ दर्जनों गीतों से बरातियों का स्वागत किये, वही पुजा कमेटी के सदस्यों ने कहा कल शंकर शुशीला का नाच दिखाया गया,और आज सितवसंत के परिवारीक नाच दिखाया जाएगा, इस नाचका लुप्त दर्शक पुरे रात उठाते रहा, विदेशिया नाच मे कलाकार मिट्ठू मारशल, सुभाष कुमार, विभूति कुमार, प्रभात रंजन, गुरुचरण, ध्रुव भारती, मुकेश, शिवम, गौतम पंजियार, भाग लिए,वही कारेलाल सिंह, लालों सिंह, रामभरोस मताली, पुर्व मुखया जगदीश पंडित, अवधेश पंडित, सभी श्राधालुओं ने शिवजी और पार्वती के सादी समारोह में भाग लिए।

loading...