बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित एससी एसटी कल्याण छात्रावास सुमरित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सदस्यता अभियान समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित किया गया। मौके पर प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद राजनीतिक दल से ऊपर उठकर राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, लगातार 70 वर्षों से राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित में वर्षभर सक्रिय रहती है। छात्र छात्राएँ राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित में विद्यार्थी परिषद से अवश्य जुड़ें। छात्रसंघ चुनावों में दूसरे छात्र संगठनों को टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ गठजोड़ किया है, फिर भी बिहार के 90 प्रतिशत सीटों पर अभाविप का कब्जा रहा है। कई छात्र संगठन आते जाते रहते हैं, लेकिन अभाविप अपने स्थापना काल से निरंतर प्रगति पथ पर हैं। राजनीतिक दल ऊपर उठकर कार्य करना, रचनात्मक गतिविधियों को आयोजित करना, भारतीय संस्कृति और ज्ञान का दर्शन और सम्मान करना, छात्रों में राष्ट्रवाद का भाव जगाना और नेतृत्व क्षमता का विकास करना आदि कई वजह से टुकड़े टुकड़े गैंग सहित दूसरे छात्र संगठनों से विद्यार्थी परिषद को अलग करती है। राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ अगर कोई दिवार बनकर खड़ा होता है तो, वह है विद्यार्थी परिषद। छात्र छात्राओं से अपील है कि 5 सितम्बर तक अभाविप का सदस्यता जरूर ग्रहण करें। updated by gaurav gupta 

इस मौके पर जिला कार्यसमिति सदस्य मंगल कुमार, जीएलएम काॅलेज अध्यक्ष सह विवि प्रतिनिधि साजन कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, जीएलएम काॅलेज मंत्री प्रहलाद कुमार, कलामंच प्रमुख जितेन्द्र पासवान, नितेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...