जानकीनगर(पूर्णियां) – थाना अंतर्गत शनिवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का शिलान्यास पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा एवं बिहार सरकार कला संस्कृत युवा विभाग मंत्री श्री कृष्ण कुमार ऋषि ने किया कुल तीन सड़को का

शिलान्यास किया गया जिसमें एक सड़क सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत संसद कोस से स्वीकृत एवं एक सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत शिलान्यास किया गया इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में होगा। सड़क के निर्माण से लोगों को काफी हर्ष दिखा और लोगों को बरसात के दिनों में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिल जाएगी। मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनमनखी प्रखंड के गंगापुर नौलखी एवं रामनगर फरसाही पंचायत में सड़कों का उद्घाटन पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा एवं विधायक सह बिहार सरकार मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने संयुक्त रूप से शनिवार को किया। कहा कि गांव या कोई भी टोला सड़क विहिन नहीं रहेगा। गांव की सभी सड़कों को मुख्य पथ से जोड़ने का काम किया जा रहा है। संवावदाता – अंशु कुमार, updated by gaurav gupta

loading...