बनमनखी-बनमनखी रेलवे स्टेशन मे डीआरएम द्वारा औचक निरिक्षण किया गया,निरिक्षण के दौरान स्टेशन पर फर्श की टाईल टूटी हुई थी जिससे यात्री को फिसलन का खतरा हो सकता है,उन्होने इसे जल्द से जल्द बदलने का निर्देश दिया,स्टेशन परिसर और प्रतिक्षालय मे गन्दगी देखने को मिला,लोगों की मांग फुट ओवर ब्रिज की हमेशा मांग रही इस संबंध मे जिक्र किया उन्होने बताया यह डिजाईन प्रोब्लम के कारण रुकी थी जिसे दूर कर दिया गया है अब जल्द फूटओवर ब्रिज का निर्माण कर दिया जाएगा। का काम है और जल्द ही रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे। ,स्टेशन पर ट्रैन के आगमन पर एलाउंस

नही होना टिकट चेकिंग मे कमीको लेकर उन्होंने इस कमी को स्टेशन अधिक्षक को दूर करने के लिए कहा इस पर ध्यान दे समय-समय पर टिकट चेकिंग और एलाउंस हो | साथ ही यह भी DRM ने कहा जल्द ही बरहरा कोठी तक 2018-2019 तक ट्रैन चलाने का काम हो जाएगा। ट्रेन समय से चले नल में पानी हो शौचालय साफ हो और प्लेटफार्म साफ रखने के लिए निर्देश जारी किया गया है। ःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए बिट्टू के साथ गौरव गुप्ता की रिपोर्ट

loading...