पटना :बिहार में रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती के बेटे दीपक कुमार का शव पटना में रेलवे पटरियों पर मिला है। बीमा भारती के दो बेटे हैं दीपक उसमें बड़ा बेटा था और परिवार से अभी तक किसी की भी पहुंचने की सूचना नहीं है शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है|दीपक कुमार गुरुवार को अपने दोस्त के पास बाजार समिति रुका हुआ था। दीपक रात में ही निकल गया था। दोस्त को सुबह हत्या की सूचना मिली। घटना स्थल पर कई विधायक और जदयू नेता पहुचे हैं। एसएसपी भी घटना स्थल पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे पैसे के लेन-देन का मामला हो सकता है। दीपक का शव पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से आगे मिला है।पटना अवसर पर पटना के एसएसपी मनु महाराज पहुंच चुके हैं|

मुख्य मंत्री नितीश कुमार विधायक बीमा भारती से मिलने उनके घर पहुंचे |

रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती

पटरियों पर शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में शव की पहचान की गई, जिसमें पता लगा कि यह जदयू विधायक के बेटे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़े पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं जदयू के कई बड़े नेता भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

पूर्णिया से विधायक, पति का आपराधिक रेकॉर्ड
मृतक दीपक की मां पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके पिता अवधेश मंडल का आपराधिक रेकॉर्ड है और उनके खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। विधायक बीमा पर 2016 में पुलिस कस्टडी से अपने पति को भगाने का आरोप है। रिपोर्ट – बिट्टू कुमार updated gaurav gupta

loading...