बनमनखी ।*बनमनखी के व्यवसायियो ने मृत मवेशिओ की घटना पर,दुकाने बंद कर प्रकट किया अपना विरोध*
6 सितम्बर को बनमनखी के व्यवसायियों ने,नहर में मिले मृत मवेशियों की घटना से आहत होकर स्वतः अपनी अपनी दुकानों को बंद रखा। लोगो में इस घटना से इतना रोष था की इस पार,बस स्टैंड, राजहाट,मवेशी हॉट, चीनीमिल रोड,धरहरा ,ह्रदय।नगर चौक,दरजी पट्टी पूर्णतया बंद रहा। कोई अप्रिय घटना न घटे,या कोई असामाजिक तत्व इस बंदी का गलत फायदा न उठावे इसके लिए युवा व्यवसायी संघ के सभी सदस्य को जिम्मेदारी सौंपी गई थी की कही भी कोई ग्रुप में न दिखाई दे।

युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष स्वपन कुमार और सचिव गोपाल अग्रवाल दिन भर सभी जगह घूमते रहे और दुकानदारो से मिलते रहे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे । सभी दुकानदारो से निवेदन किया की दुकान के बाहर न रहकर घर में रहे ताकि सड़क पर भीड़ का माहौल न बने। अध्यक्ष स्वपन कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की और प्रशासन को दोषियों पर जल्द से जल्द कारवाई करने के लिए कहा। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए ऐसी हरकत करते है लेकीन हमलोग किसी के छलावे में नहीं आयेगे और बनमनखी की एकता को और मज़बूत करेगे।सचिव गोपाल अग्रवाल ने कहा की किसी भी जानवर पर अत्याचार करना जुर्म है और जेल तक का प्रावधान है।यहाँ पशुओं की,सुनियोजित तरीके से एक साथ हत्या की गई है । गाय को हमलोग माँ का दर्जा देते है ,आज बचपन से उसका दूध पीकर हमलोग बड़े हुए है।जो लोग इस घटना के पीछे है उसे जल्द से जल्द पकड़ कर उसपर ऐसी करवाई की जाये ताकि दुबारा ऐसी घटना न घटे। पूरे बनमनखी के व्यवसायियो ने एकता का परिचय दिया और अपनी सूझ बुझ से कोई भी अप्रिय घटना होने से रोका।ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।कैमरामैन विशाल गुप्ता ।

loading...