कांडी(संवाददता-विवेक चौबे) – प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-सरकोनी के नीलम स्वयं सहायता समूह के खिलाफ दिन-गुरुवार को प्रखण्ड प्रमुख-नीतू पाण्डेय व पंचायत मुखिया-मीना देवी को ग्रामीणों ने घेराव किया था।इस घेराव में ग्रामीणों का कहना था कि नीलम स्वयं सहायता समूह के द्वारा दो से तीन महीने का राशन नहीं दिया गया है।पहले से ही लोगों के द्वारा जांच किया गया था,जिसमें उक्त डीलर के खिलाफ अनियमितता पाया गया था,जिसमें गुरुवार को घेराव के बाद मामला प्रकाश में आने के बाद प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी के द्वारा नीलम स्वयं सहायता समूह लाइसेंस नम्बर-10/2011को निलंबन कर दिया गया है।लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों को जबतक दो से तीन महीने का बकाया राशन नहीं मिल जाता है तबतक हमलोग अनिश्चितकालीन धारणा व घेराव करेंगे।इसी विषय पर सरकोनी पंचायत मुखिया मीना देवी पत्राचार के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी,गढ़वा को नीलम स्वयं सहायता समूह डीलर तीन दिनों से दुकान में ताला बंद कर फरार है।अक्टूबर,नवंबर,दिसम्बर का राशन लाभुकों के बीच जबतक वितरण नहीं किया जाएगा,तबतक डीलर के दुकान पर 30/12/2018,दिन-रविवार से अनिश्चितकालीन समय के लिए ग्रामीणों के साथ धारणा पर बैठूंगी। इसका शिकायत प्रखण्ड प्रमुख व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कांडी को किया जा चुका है।इस विषय पर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा से अनुरोध किया है कि लाभुकों के साथ व लौडस्पीकर लगाने तथा धारणा पर बैठने की अनुमति प्रदान किया जाए।updated by gaurav gupta

loading...