झारखंड – कांडी-प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-राजा घटहुआँ में अवस्थित विद्यालय में भारी अनियमितता बरती जा रही है। उपमुखिया-अजीज अंसारी व बीडीसी प्रतिनिधि-जयमंगल राम ने औचक निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि कुल 162 विद्यार्थियों में 35-40 बच्चे ही उपस्थित हैं। जयमंगल राम ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्यान भोजन में भी कमी आयी है।बच्चों की उपस्थिति से अधिक की उपस्थिति दिखाई जाती है।भर पेट बच्चों को भोजन नहीं मिलता है। प्रधानाध्यापक-अलखदेव राम श्रवण राम,राकेश कुमार,अमरेश मिश्रा, रंजना भारती सहित कुल 6 शिक्षक हैं।जबकि प्रधानाध्यापक-अलखदेव राम ही समय पर पहुंचे थे।देर से यानी लगभग 8:30 बजे श्रवण राम पहुंचे।इनके अलावे कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजना भारती अवकाश पर थीं। शिक्षकों की अनुपस्थिति देख कर उपमुखिया- अजीज अंसारी ने अपसेंटी भी रजिस्टर पर लगाया। उपस्थित अध्यनरत विद्यायर्थियों ने बताया कि शिक्षक कभी समय पर विद्यालय नहीं आते हैं। साथ ही इसी गांव में आंगन बाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। आंगन बाड़ी केंद्र में देखा गया कि एक भी बच्चे 9:45 बजे तक नहीं थे। आंगन बाड़ी केंद्र के सेविका -रीता देवी व सहायिका- चिंता देवी से पूछे जाने पर बहाना बनाते हुए बताया गया कि केवल आज ही बच्चे नहीं हैं। जबकि हकीकत तो यहां यह है कि इस केंद्र पर एक भी बच्चे कभी नहीं आते हैं। बताते चलें कि आंगन बाड़ी केंद्र भवन का निर्माण मेहता टोला में हुआ है।किंतु भवन में नहीं बल्कि अपने निजी घर पर केंद्र चलाया जाता है। विद्यार्थियों के भविष्य जिस शिक्षक के हाथों में है,वहीं शिक्षक नदारद।आंगनबाड़ी केंद्र चलाया जा रहा है,जहां बच्चे ही नदारद। बताते चलें कि मुखिया-शाहिना बीबी कभी नहीं करती हैं निरीक्षण। ना ही मुखिया पति-अजीज अंसारी ने किया इसके पूर्व कभी निरीक्षण। यदि इस मामले से पूर्व में ध्यान दिया गया होता तो किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी प्रकाश में नहीं आता। मौके पर-वार्ड सदस्य-अरुण राम,संजय मेहता,सुरेंद्र राम,सत्यनारायण पासवान सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे।संवाददाता-विवेक चौबे, updated gaurav gupta

loading...