मधेपुरा(संवावदाता संजीव कुमार) – जिला स्थित कलाभवन में फरोग ए , उर्दू सेमिनार, उर्दू निदेशालय मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्दू हमारी तहजीब है और हम दिन प्रतिदिन अपनी संस्कृति एवं मूल्यों को भूलते जा रहे हैं जबकि हमें अपने सांस्कृतिक मूल्यों भाषा का संरक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए आज इस अवसर पर उन्होंने उर्दू के उत्तरोत्तर विकास हेतु लोगों से अपील की एवं इसे अपने दैनिक जीवन में आत्मसात करने हेतु निवेदन किया।

मौके पर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिवकुमार शैव, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता अल्लामा मुख्तर एवं मुकेश कुमार जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, भूपेंद्र नारायण मधेपुरी जनाब शौकत अली समाजसेवी एवं छात्रावास अधीक्षक मुर्तजा अली समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे ।updated by gaurav gupta

loading...