बनमनखी(पूर्णिया) – जीएलएम कॉलेज, बनमनखी के प्रधानाचार्य डॉ. अनंत प्रसाद गुप्ता ने लॉक डाउन की स्थिति में पढाई को लेकर छात्रों के लिए गूगल क्लासरूम के जरिए ई-लर्निंग की शुरुआत की है। प्रधानाचार्य ने छात्रों को स्टडी फ्रॉम होम की सलाह दी है। बहुत सारे विद्यार्थियों के सामने समस्या यह है कि आखिर वे क्या पढ़े जो उनके कोर्स और सिलेबस का हो। उन्होंने बताया कि इस बात को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय ने गूगल क्लासरूम के जरिए ई-लर्निंग की शुरुआत कर दी है। विधार्थी गूगल क्लासरूम की वेबसाइट https://classroom.google.com या मोबाइल पर गूगल क्लासरूम एप्प डाऊनलोड कर क्लास जॉइन कर सकते है। महाविद्यालय ने छात्रों के सुविधा के लिए विभाग के अनुसार क्लास रूम बनाए है। जो छात्र फैकल्टी ऑफ आर्ट्स से है वे क्लास कोड *yclcwqk* और जो छात्र फैकल्टी ऑफ साइंस से है वे क्लास कोड *ymzicgu* डाल क्लास जॉइन कर सकते है। यहा छात्रों को उनके सिलेबस के अनुसार कंटेंट मिलेंगे। किसी तरह की परेशानी या डाउट होने पर छात्र वही डिस्कशन टैब क्लिक कर अपने डाउट शिक्षकों या अपने सहपाठियों से पूछ सकते है। कंटेंट पीपीटी पीडीएफ टेक्स्ट फॉरमेट में डाली गई है। छात्रों से प्रधानाचार्य डॉ. गुप्ता ने अपील की है कि वे घर पर समय व्यर्थ न गवाये बल्कि इन सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाए ओर पढ़ाई करे। updated by gaurav gupra

loading...