बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय के गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान का उद्घाटन हुआ और यह अभियान देश भर में 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलेगा।
मौके पर प्रधानाचार्य डा. अनंत प्रसाद गुप्ता और अभाविप के विभाग प्रमुख पूर्णिया अररिया डा. कृष्णा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता ने कहा विद्यार्थी परिषद राजनीति दल से ऊपर उठकर कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। शिक्षक को एक परिवार ऐसा विद्यार्थी परिषद का मानना है। विभाग प्रमुख डा. कृष्णा कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से राष्ट्रवाद का अलख जगा रहे हैं और राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ दीवार बनकर सबसे पहले खड़ा होता है। उन्होंने देशहित में छात्र छात्राओं से एबीवीपी से जुड़ने का अपील किया।
इस मौके पर प्रो. डा. सीके मिश्रा, प्रो. चंदन कुमार, प्रो. राजेश कुमार सहित छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनील कुमार, मिथिलेश कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख अमित कुमार जयसवाल, अक्षय आनंद, विशाल कुमार, धीरज कुमार, रवि शर्मा सहित सैकडों छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। updated by gaurav gupta