बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया शहर के प्रसिद्ध डॉ. श्री के. पी. यादव के द्वितीय पुण्यतिथि पर वत्सली निर्भया शक्ति संस्था द्वारा जिला स्कूल में वृक्षारोपण किया गया और हमे मालूम हो की संस्था द्वारा दो हजार पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है और इसका शुभारंभ पिछले 30 जुलाई को जिलाधिकारी के हाथों किया गया है इसी चरण में संस्था द्वारा डॉ. के . पी यादव के पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया गया।इसका शुभारंभ डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव (पुत्र डॉ. के. पी. यादव) के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र कुमार सोनी,राजेश कुमार राय,रामचंद्र यादव,डॉ. जयावर्धन ,डॉ. अभिषेक मृणाल,आलोक कुमार सिन्हा ,सोमनाथ देव ,वेदानंद के अलावे संस्था के सदस्यदीपक राजीववादी ,अदिति गुप्ता,महिला विकास मंच के संयोजक धीरज गुप्ता,गुफरान कौशर एवं जिला स्कूल के प्राचार्य सुदर्शन सिंह शामिल हुए।
संस्था प्रमुख एवं महिला विकास मंच कि कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवती कुमारी गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन का उद्देश्य समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है ताकि हम सब बढ़ते तापमान और गिरते भू-जल स्तर जैसे भयावह समस्यायों से बच सके
महिला विकास मंच और वत्सला निर्भया शक्ति संस्था सभी लोगो से अपील करती है कि अपने पूर्वजो के याद में, जन्मदिन ,सालगिरह जैसे मौके पर वृक्ष लगाये और कम से कम उसे दो वर्ष तक सेवा भी करे ताकि वो पेड़ बन सके। *डॉ. वीरेंद्र कुमार जी (पुत्र डॉ. के . पी. यादव) भी अपने पिताजी के पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण किये गये है* और डॉ . वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिस तरह से इंसान प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है और पेड़ काटे जा रहे है इसका दुष्परिणाम हम सबो को भुगतना पड़ेगा और अब भी समय है हम सबो को वृक्षारोपण,जल संचय पर ध्यान देना होगा इसके लिए सभी लोग कम से कम अपनेजन्मदिन ,सालगिरह पूर्वजो के पुण्यतिथि पर एक पेड़ लगाए ताकि हम सब आनेवाली पीढ़ी को एक खुशहाल जीवन दे पाए।
*डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पिताजी के पुण्यतिथि पर दो निशुल्क विद्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है जो की एक दरियापुर(चाकन्द),तथा दूसरा विद्यालय बढ़हिबीघा(चाकन्द) में है। जहाँ गरीब बच्चों के निशुल्क शिक्षा दिया जायेगा। ये विद्यालय वत्सली निर्भया शक्ति के द्वारा संचालित किए जाएंगे। updated by gaurav gupta