छातापुर(सुपौल) – त्रिवेणीगंज बाजार के मध्य से गुजरने वाली एनएच 327 ई के किनारे खड़े बिना नंबर की बाइकों चालकों के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। लगभग 2 घण्टे तक चली अभियान में पुलिस ने बाजार के अलग-अलग जगह पुरानी बैंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक पर खड़े बाइक को जब्त कर लिया। स्थानीय पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई बाइकर्स हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने लगे तो किसी ने कोई बहाना किया लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की भी एक न सुनी और थाना ले गए। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के अनुसार करीब एक दर्जन बाइकों को जब्त किया गया है, जिन पर नंबर नहीं था। हालांकि सभी वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करके छोड़ दिया गया हैं। प्रखंड भर में बिना नंबर वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मालूम हो कि हाल के दिनों में झपटमार की वारदात के बाद पुलिस सक्रिय हुई है। अधिकारियों की मानें तो वारदात देने वाले अधिकांश आरोपियों की बाइक में नंबर नहीं रहते हैं। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी भाग निकलते हैं। करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई के बाद चालानी कर्रवाई कर छोड़ा गया।
इधर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार के अगुवाई में चालाये गये वाहन चेकिंग अभियान से बिना नंबर के बाईक चलाने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया l रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta