कटिहार -बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कटिहार बलरामपुर पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही टेंपो कुल विदेशी शराब 146.76 लीटर के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली एक टेंपो में विदेशी शराब भरकर पुलिस केम बजरंग गांव एनएच 33 की ओर से गुजर रहा था, पुलिस शक के आधार पर रोक कर तलाशी की गई जिसमें ऑटो सहित शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया । बरामद सामानों का विवरण ऑटो BR 11T/3650, एक मोबाइल आईटेल कम्पनी, शराब किंगफिशर बियर 500एमएल 67 कैन ,ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 432 ट्रेटा बैक 180 एमएल, रॉयल स्टेज 750 एमएल 24 बोतल, रॉयल चैलेंज 750 एमएल 24 बोतल। कुल 146.76 शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार,भेजा जेल। गिरफ्तार अभियुक्त कालो राय पूणियां को गिरफ्तार कर लिया है थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया बलरामपुर थाने की अब तक की बड़ी सफलता हैं। रिपोर्ट -मो0 एजाज, updated by gaurav gupta