बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में 24 को नही आने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 अगस्त को गया के गांधी मैदान में साढ़े पांच अरब रुपए की 157 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे एवं इस योजनाओं में 23,280 हजार की 61 योजनाओं का उद्घाटन व 32,160 लाख की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सोमवार को जदयू महानगर कार्यालय में महानगर के जिलाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू बरनवाल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई और इस बैठक के बाद उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को गया के गांधी मैदान मे कार्यक्रम आयोजित की गई है इस कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले की कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे इस बैठक मे अब्दुल कादिर, प्रकाश राम पटवा, नीरज वर्मा, प्रभात कुमार राउत, पुष्पा देवी, गोपाल प्रसाद, अमर सिंह चंद्रवंशी, शिव शंकर प्रसाद, सुषमा वर्णवाल,अर्जुन राम, राज कुमार गुप्ता,अमरनाथ धोकड़ी आदि मौजूद थे।मुख्यमंत्री जिन योजनाओं का उद्घाटन करेंगे उसमें सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग की 6231 लाख की दो, पथ निर्माण विभाग की 6075.02 लाख की दो योजनाएं और कयी विभागों की योजनाओं का शिलान्यास सीएम गया के गांधी मैदान से नगर विकास एवं आवास विभाग व राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की एक, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की तिन,ग्रामीण कार्य विभाग की चोहतर एवं पथ निर्माण विभाग की दस योजना एवं विकास विभाग की छः और निर्वाचन विभग की एक योजनाओं का शिलान्यास करगे यह कहना है राजू वर्णवाल की। updated by gaurav gupta

loading...