बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – पटना में महिला विकास मंच की ओर से आज राजधानी पटना के फ्रेजर रोड स्थित होटल कासा पिकोला में सावन मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में राजधानी पटना की महिलाओं ने जमकर मस्ती की सावन की आखिरी सोमवारी से पहले आयोजित समारोह में महिलाएं हरे परिधानों में खनकती हरी-हरी चूड़ियों और हाथों में सजी मेहंदी एवं माथे पर रंगबिरंगे कुमकुम के साथ खूब जंच रही थी और सावन की अंतिम सोमवारी से पहले रविवार को महिला विकास मंच की महिलाओं ने अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया गया इस कार्यक्रम की शुरूआत दिप प्रवज्लीत करके किसी गया फिर गणेश वंदना से हुआ फिर ‘मोरनी बनके और मैं तो छम छम नाचूं’ गाने से शुरू हुई, जिसके बाद का समां देखने लायक था,इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा और समाज सेवी संतोष मिश्रा द्वारा किया गया और इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं की निर्णायक मंडली के रूप में *आरजे श्वेता सुरभि और मिसेज इंडिया रनर अप ममता राय मौजूद रही थी* वहीं महिला विकास मंच की मुख्य संरक्षक वीणा मानवी ने बताया कि बिहार के बाद अब कोलकाता में भी महिला विकास मंच की स्थापना 9 अगस्त 2019 को की गई है एवं उन्होंने बताया कि दिल्ली,कोलकाता, झारखंड के बाद जल्द ही मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी महिला विकास मंच की इकाई गठित की जाएगी। कई कार्यक्रमों का आयोजनकिया गया जिससे रेप वे,जयमाल,डांस कंपिडीसन आदी करवा गया और महिला प्रतिभागी को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित करवा गया है बिहार महिला विकास मंच ने अपने सामाजिक दायित्वों का निवर्हन करते हुए हर साल की तरह इस साल भी सावन मिलन समारोह का आयोजन किया था इसमें राजधानी पटना के अलावा गया,बक्सर,समस्तीपुर, छपरा जैसे जिलों से भी आईं महिलाएं शामिल हुईं और सावन मिलन समारोह में कई मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का संचालन वीणा पांडे,कंचन माला और महिला विकास मंच वैशाली जिला अध्यक्ष सोनल सिंह के द्वारा किया गया एवं मिलन समारोह में बिहार महिला विकास मंच की कांति केशरी और वीणा मानवी के अलावा वंदना भारती, रेणु जायसवाल, कंचन माला और प्रीति ने समारोह में शामिल होने आईं महिलाओं का स्वागत किया और इस आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । updated by gaurav gupta