नवहट्टा(सहरसा) – सावन  शुरू होते ही देवनवन शिवधाम में जल चढ़ाने की होड़ लगी रहती हैं मन्दिर के कमिटी एवं गामीणों द्वारा पूरे चाक चौबंध टेन्ट का व्यवस्था कराया गया ।
वही मंदिर कमिटी के अध्यक्ष मन्नु रिस्की ने बताया कि
जो आस्था लोगो को देवनवन शिवधाम से अस्सी के दर्शक में था आज पुनः वह जागृत हो चुका है।
वहीं चौथी सोमवारी पर सैकड़ो भक्त कोशी नदी से दंडप्रणाम  देते हुए देवनवन बोलबम के नारे लगाते हुए बाबा के पास पहुंचे वहीं मन्दिर के पुजारी शिवजी झा बाबा एवं नारायण झा ने बताया कि अभी तक इस वर्ष के पूरे सावन में सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा जल चढाया गया है। जबकि पिछले वर्ष महज 40000 श्रद्धालु आये थे।
वही लोकतांत्रिक जिला अध्यक्ष धनिकलाल मुखिया ने मंदिर की विधि व्यवस्था को सुन्दर ओर सुदृढ़ बनाने का फ़ैसला लिया गया ।
उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही देवनवन शिवधाम में सैकड़ों लोगों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था किया जएगा।
इस मौके पर उपस्थित भूमि राय तारानंद राय फूलचंद्र मुखिया मधुसुदन पंडित हाकिम यादव बी एन साहनी तीरो शर्मा प्रमोद गुप्ता सोहन दास संतोष साह रोहित राय गया मुखिया कुन्दन यादव दिवाकर राय प्रणव वर्मा राजीव साह गुरुशरण सुधीर कन्हैया कुमार सुमन सत्यम तनय बिट्टु अक्षय अनुराग राहुल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...