अनुभवी आंखे न्यूज डेस्क 

समस्तीपुर: शुक्रवार की अहले सुबह से निगरानी विभाग ने समस्तीपुर के सब रजिस्टार मणि रंजन के पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के ठिकानों पर बड़ी रेड शुरू कर दिया है । समस्तीपुर के मगरदही स्थित तुलसी कुंज, शंकर सदन पर विजिलेंस की छापेमारी की गई । इस छापेमारी में कई अधिकारी मौजूद थे। यह रेड आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में डाली गई है। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।अपार्टमेंट के गेट पर भी छापेमारी के दौरान भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई है। व्यवस्था चाक चौबंद है ताकि न कोई अंदर आ सके और न बाहर जा सके। मणि रंजन समस्तीपुर जिले में निबंधन कार्यालय में सब रजिस्टार के पद पर पदस्थापित हैं।

बताया जा रहा है कि तीन ठिकानों पर रेड
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ स्थित आवास पर छह सदस्यीय टीम छापेमरी कर रही। हालांकि घर में कौन कौन है या नहीं है, इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है। 16 दिसम्बर को पटना के निगरानी थाना में मणि रंजन के खिलाफ आय से अधिक मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया था।बता दें कि बिहार सरकार इन दिनों आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले व भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की खूब खोज खबर ले रही है ।

loading...