पूर्णिया-रिश्तो ने ही कर दिया रिश्तो का खून।
तेजतरार बनमनखी के डीएसपी विभाष कुमार ने बीति 19 जून 2018 को बनमनखी मे हुई हत्या कांड का पर्दाफाश किया ।उक्त बातें पूर्णिया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया। आपको बता दें कि नवनियुक्त डीएसपी विभाष कुमार सक्रिय रूप से अपराध अनुसंधान करने में तत्पर है। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ओम प्रकाश चौधरी था ।
बताते चले कि बिती 19 जून को मृतक ओमप्रकाश चौधरी के लिए काल का दिन साबित हुआ । उसी दिन शाम को ओमप्रकाश चौधरी शाम को अपनी साइकिल से बनमनखी बाजार जा रहा था ।इसी क्रम मे ग्राम राजहाट बांसबाड़ी मे अज्ञात अपराधियो द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया ।जिसके संदर्भ मे कंचन चौधरी पति स्वर्गीय ओम प्रकाश चौधरी साकिन -राजहाट वार्ड नं-14 थाना बनमनखी जिला पूर्णिया के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर अज्ञात अपराधकरमियो के विरूद्ध कांड अंकित किया गया ।वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन के क्रम मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मृतक के भाभी ऊषा देवी एवं भतीजा प्रीतम चौधरी , धीरेन्द्र चौधरी द्वारा षडयंत्र रचकर अपराधकर्मी नटवर कुमार चौधरी एवं अन्य चार अपराधियों के सहयोग से ओमप्रकाश चौधरी की गोली मारकर हत्या कराया गया।अनुसंधान मे जब नटवर चौधरी को गिरफ्तार किया गया ।बताया जाता है कि आरोपी ने स्वीकार किया कि घटना मे प्रयुक्त हथियार को बरामद किया गया ।मृतक के भाभी ऊषा देवी ,भतीजा प्रीतम चौधरी एवं पडोसी धीरेन्द्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार नटवर चौधरी ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हे हत्या के एवज मे पाॅच लाख रूपया देने की बात हुई थी ।जिसमे से उसके गैंग के सदस्यो को पचास हजार रूपया अग्रिम रूप से दिया गया था ।डीएसपी के सहयोग से बनमनखी थाना प्रभारी केस सफलता पूर्वक हल करने में सक्षम दिखे।

रिपोर्टर प्रफुल्ल सिंह के साथ मीडिया प्रभारी गौरव गुप्ता (पूर्णिया प्रमंडल) updated by bittu.

loading...