खगड़िया :- बेलदौर प्रखंड के बलेठा पंचायत अन्तर्गत पचाठ गांव के सैकड़ो विस्थापित परिवार बसोवास जमीन के दर दर भटक रहे है ,आज जिलाधिकारी श्री अनुरुद्ध कुमार से मिलकर अपनी समस्या को अवगत कराया , पिड़ित परिवारों ने बताया कि 1987 में भीषण बाढ़ की चपेट में आने के बाद से आज तक दर दर ठोकर खा रहे है ,कई बार इस समस्या को लेकर अंचल अधिकारी से मिला लेकिन आज तक उनकी समस्या का निदान नही हो सका ,अपनी भूमि नहीं होने की वजह से सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है ,वही हाल है प्रधानमंत्री आवास योजना का आज तक सैकड़ो विस्थापित परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका
युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा हम कई वर्ष से मारकंडे मुनि परिवार की जाति की लड़ाई हो चाहे इसकी वासगीत पर्चा का सवाल हो ,इनकी हर समस्याओं के सवाल के लड़ते रहे है ,साथ ही साथ जब तक इन विस्थापित परिवारों को वासगीत पर्चा नहीं मिल जाता है संघर्ष जारी रहेगा ।
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी अनुरुद्ध कुमार ने कहा पचाठ के मारकण्डे मुनि विस्थापित परिवार की समस्या जानकारी में आया है ,इस मामले में ज्ञात हो वर्तमान में जहां यह परिवार रह रहा है वह जमीन बिहार सरकार की सड़क की जमीन है लेकिन कुछ दबंगों के द्वारा गरीब परिवारों को धमकाया जाता है ,इस मामले की सारी जानकारी बेलदौर अंचल अधिकारी को दे दी गयी है ,एक सप्ताह के अंदर सरकारी जमीन की मापी करा कर सभी विस्थापित भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा मुहैया कराया जाएगा । इस मौके पर राम चन्द्र मुनि ,उपेंद्र मुनि ,बिमल मुनि ,डोमी मुनि ,बिजेंद्र मुनि,नकुल मुनि ,पंकज मुनि ,संजीब मुनि ,मनोहर मुनि ,मुकेश मुनि,अजित मुनि,घनश्याम मुनि परदेशी मुनि समेत सैकड़ो परिवार मौजूद थे । updated by gaurav gupta