नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पिछले साल सितंबर में लॉन्च होने के बाद लगभग हर तिमाही एक के बाद एक धमाकेदार ऐलान करने वाले मुकेश अंबानी ने 21 जुलाई को जियो फीचर फोन (Jio Feature Phone) के लॉन्च का ऐलान किया. 1500 रुपये सिक्यॉरिटी के साथ यह फोन आपको मिलेगा हालांकि यह सिक्यॉरिटी भी आपको 3 साल बाद वापस मिल जाएगी.

हालिया ऑफर और रिलायंस फोन के आने की खबरों के बीच क्या आप भी जियो का सिम लेना चाहते हैं? यदि आपने अब तक नहीं लिया है जियो का सिम तो आप अभी तुरंत इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.

यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो सबसे पहले Play Store में जाएं और MyJio App डाउलोड करें
माई जियो ऐप डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप में Sign up का विकल्प पाएंगे
इसी के साथ एक कूपन कोड भी जेनरेट हो जाएगा
अब इस कूपन कोड को लेकर करीब के Reliance Digital Store पर जाएं
रिलायंस डिजिटल स्टोर से आपको एक टोकन दिया जाएगा
टोकन के साथ ही आपको बताया जाएगा कि आपको कब आकर अपना सिम कार्ड लेकर जाना है

सिम लेने जाएं लेकिन न भूलें कि…

जरूरी दस्तावेज जरूर साथ ले जाएं. ये दस्तावेज हैं- आइडेंडिटी प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड ले जाएं. घर के पते का प्रूफ ले जाएं जैसे कि बिजली का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस. ये सारे दस्तावेज जब आप स्टोर में जमा करवा देंगे तब रिलायंस जियो स्टोर का एग्येक्यूटिव आपको सिम दे देगा. यह सिम हफ्ते भर के भीतर भीतर ऐक्टिव हो जाएगा.

loading...