नई दिल्‍ली: फिल्मकार शूजीत सरकार रिएलिटी शोज में छोटे बच्‍चों के इस्‍तेमाल से काफी आहत हैं. हाल ही में उन्‍होंने ट्विटर के माध्‍यम से बच्‍चों के टीवी रिएलिटी शोज पर बैन लगाने तक की बात कर दी थी. लेकिन खुद एक जज के तौर पर बच्‍चों के रिएलिटी शो से जुड़ी रही नेहा धूपिया को ऐसा नहीं लगता. बल्कि नेहा को लगता है कि रिएलिटी शोज और इस तरह के मंच बच्चों को अपने जीवन की शुरुआती चरण में ही आत्मविश्वास और दिशा देते हैं. लेकिन, नेहा ने यह भी कहा है कि बच्चों को किसी भी चीज के लिए अपनी शिक्षा के साथ समझौता नहीं करना चाहिए.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार बच्चों के रियलिटी शो ‘छोटा मियां धाकड़’ की निर्णायक रहीं नेहा ने मंगलवार को यहां एक मैट्रेस ब्रांड की शुरुआत के मौके पर इस मुद्दे पर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं इस मुद्दे पर (शूजीत से) थोड़ी अलग राय रखती हूं. यह एक प्रतिस्पर्धात्मक विश्व है, इसलिए मुझे हर उस चीज के लिए साथ रहना चाहिए, जिसका मैं समर्थन करती हूं. मैंने बच्चों का रियलिटी शो जज किया है और सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि बतौर अधिकारी, हमें पता होता है कि यहां क्या हो रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘शूजीत ने अपने ट्वीट में जो कहा है, मैं उसका सम्मान करती हूं. लेकिन, दूसरा पक्ष यह है कि इन बच्चों की बहुत देखभाल की जाती है, वे स्कूल भेजे जाते हैं. जब वे दो से तीन सप्ताहों की अवधि के दौरान शो की शूटिंग करते हैं तो उनके लिए निजी ट्यूटर की व्यवस्था की जाती है. मुझे लगता है कि रियलिटी शो उन्हें आत्मविश्वास देते हैं और उन्हें लगभग 10 साल की उम्र की शुरुआती अवस्था में एक मंच और दिशा उपलब्ध कराते हैं.’

बता दें कि हाल ही में निर्देशक शूजीत सरकार ने रिएलिटी शोज में बच्‍चों के जुड़ने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था, ‘संबंधित अधिकारियों से विन्रम निवेदन है कि बच्चों वाले सभी रियलिटी शो पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. यह वास्तव में भावात्मक रूप से और उनकी कोमलता को नष्ट कर रहे हैं.’

इस पर नेहा का कहना है, ‘मैं, हालांकि शिक्षा का दृढ़तापूर्वक समर्थन करती हूं. मैं मानती हूं कि सपना जो भी हो, बच्चों को अपनी शिक्षा पूरी करनी चाहिए और उसके बाद वे जो भी करना चाहें, करना चाहिए.’ नेहा इन दिनों विद्या बालन के साथ फिल्‍म ‘तुम्‍हारी सुलु’ में बिजी हैं. इस फिल्‍म को निर्देशक सुरेश त्रिवेन डायरेक्‍टर कर रहे हैं.

loading...