बेगूसराय ;- पिरामल स्वास्थ्य का पंद्रहवाँ स्थापना दिवस पिरामल कार्यालय बेगुसराय में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यालय में केक काटकर समारोह का आयोजन किया गया।
साथ सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फलदार पौधा रोपण किया गया सदर अस्पताल के क्षेत्र में।
इसके अलावा स्थानीय स्वयं सेवी संस्थान माया कौशल्या फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे स्लम बस्ती के विद्यालय में किशोरी बालिका के बीच सेनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया और पिरामल कर्मी प्रियंका कुमारी और अर्चना कुमारी द्वारा साफ सफाई से रहने के बारे में बताया गया।
विदित हो कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी जिला में स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु पिरामल स्वास्थ्य कार्यरत है। इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण चौधरी एवं पीयूष विश्वास द्वारा बताय गया द्वारा कि स्थापना दिवस के अवसर पर सभी पिरामल कर्मी पिरामल स्वास्थ्य के उद्देश्य को पूरा करने के लिए लगातार सेवा भाव से कार्य करने के लिए संकल्प लिया है एवं बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य और पोषण के निहित कार्यों को सेवा भाव से करते रहना है।इस अवसर पर सभी पिरामल के प्रखंड कर्मियों के द्वारा पौधा लगाकर स्वच्छ वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पे पिरामल के प्रखंड प्रतिनिधि मो वकील,दीपक मिश्रा ,संजय कुमार ,आकाश सिद्धान्त ,सशिकान्त मिश्रा, अभय कुमार,अजित सिंह, शिवेंद्र , राजीव कुमार ,मिराज हशन, यूशफ ,प्रमोद जयसवाल, रवि अग्रवाल ,शम्बू नाथ चौधरी सहित पिरामल के अन्य कर्मी मौजूद थे। updated by gaurav gupta
पिरामल स्वास्थ्य का स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया।
loading...