बनमनखी(पूर्णियां) – पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में भक्त प्रह्लाद स्तंभ मंदिर धरहरा में चल रहे पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर का आज समापन हुआ।
पांचवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का आह्वन किया गया।
इस अवसर पर भारत स्वभिमान जिला प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि, विश्व पटल पर भारत को पुनः योग गुरु के रूप में प्रतिस्थापित करने के लिये अंतराष्ट्रीय योग दिवस एक बेहतर विकल्प है।
योग प्रचारक माणिक चंद माया ने योग की तमाम विधा सबको सिखाया और कहा कि, नियमित योग करके ही हम जीवनभर निरोग रह सकते हैं।
जाने-माने समाजसेवी अपना अमित पोद्दार ने कहा कि, योग का जन्म भारत में हुआ और आज विश्व के हर कोने में योग की महत्ता प्रमाणित हो चुकी है और उन्होंने कहा कि, भारत देश को रोगमुक्त करने के लिये योग ही एकमात्र विकल्प है।
इस मौके पर धरहरा परिवार के युवा साधकों एवं भगवान नरसिंह मंदिर के पुजारी अमोल झा के द्वारा हवन और प्रसाद वितरण भी किया गया। साधकों में मुख्य रूप से पिंटू भगत, रविन्द्र कुमार, मिट्ठू पोद्दार, सुनील शर्मा, प्रशांत पोद्दार, आशिष पोद्दार, कैलाश राम, संतोष मंडल, शंकर पोद्दार, हिमांशु कुमार, अखिलेश मंडल, दीपचंद मेहता,लखन पासवान, रविन्द्र ठाकुर, अजित पोद्दार,हरेंद्र जी तथा सैकड़ों की संख्यां में साधक उपस्थित थे। updated by gaurav gupta
पांच दिवसीय योग विज्ञान शिविर का समापन।
loading...