बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया में भारतीय सेना द्वारा आयोजित किए जा रहे ७३वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक १० अगस्त २०१९ को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के विजय सभागार में एक मिलिट्री बैंड सहवादन का आयोजन किया गया। मिलिट्री बैंड सहवादन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और हमारे देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, एम.डी.ए पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र और राष्ट्रीय कैडेट कोर की २७वीं और ६वीं बिहार बटालियन के सैकड़ों कैडेट, सशस्त्र सीमा बल की २९वीं बटालियन के जवान,फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया और नेहरू युवा केंद्र के कर्मचारीयों के अलावा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जेंटलमेन कैडेट्स, सिविलियन कर्मचारी और उनके परिवार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और सूबेदार मेजर नवाब खान द्वारा संचालित ओ.टी.ए बैंड ने “ताकत वतन की हम से है …”, “जहां डाल डाल पर …”, “ऐ मेरे वतन के लोगों …”, “देह शिवाय वर मोहे….” जैसी देशभक्ति की धुनो से समा बांध दिया। इस कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों ने ‘राष्ट्र गान’ गाकर किया। updated by gaurav gupta

loading...