एचएमडी ग्लोबल के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 के कॉपर गोल्ड कलर वेरिएंट की तस्वीरें लीक होने के बाद, अब एक बार फिर नई तस्वीरें लीक हुईं हैं। नई तस्वीरों में भी पुरानी जानकारी ही है। नोकिया 8 स्मार्टफोन को लंदन में 16 अगस्तको होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाना है और फोन के बारे में पहले ही काफ़ी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। एक बार फिर, Nokia 8 स्मार्टफोन की कीमत और डिज़ाइन के बारे में ताजा लीक जानकारी में पता चला है। इसके अलावा एंट्री लेवल Nokia 2 के बारे में भी इंटरनेट पर डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है।
रोमानिया की वेबसाइट mobilissimo.ro की रिपोर्ट के अनुसार, रोमानिया में वोडाफोन ने नोकिया 8 को 517 यूरो (करीब 38,900 रुपये) की कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। बता दें कि नई कीमत पहले लीक हुई 589 यूरो (करीब 43,400 रुपये) से कम है। इसके अलावा, पश्चिमी यूरोपीय बाज़ारों में एक कीमत की नीति होने के कारण, जर्मनी, इटली, स्पेन और दूसरे देशों (वैट टैक्स अलग-अलग हो सकता है) में भी यही कीमत रहने की उम्मीद है। भारत में भी इस स्मार्टफोन को 44,999 रुपये में लॉन्च किए जाने का खुलासा हुआ है।
चीनी सोशल साइट बायदू पर नोकिया 8 के नए कॉपर गोल्ड वेरिएंट की तस्वीर पोस्ट की गई है। इस तस्वीर में स्क्रीन को ऑन दिखाया गया है। पिछली लीक में भी नोकिया 8 के बारे में इसी तरह की तस्वीर सामने आई थी। नोकिया 8 में कम बेज़ल, नेविगेशन के लिए कैपेसिटिव बटन और होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है। ऐसा लगता है कि फोन मेटल बॉडी से लैस होगा। और फोन में कार्ल ज़ेसिस लेंस के साथ दिया जाने वाला डुअल वर्टिकल कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है। सबसे ख़ास है, फोन में रियर पर कैमरा रिंग में चार छेद हैं जिनमें दो सेंसर, एक फ्लैश और एक लेज़र ऑटोफोकस के लिए दिया गया है। हालांकि, अभी यह सिर्फ अनुमान है और हो सकता है कि चौथा छेद किसी और उद्देश्य के लिए दिया गया हो।
नोकिया 8 में स्मार्टफोन के दांयीं तरफ़ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इससे पहले लीक हुईं तस्वीरों से फोन में दांयें किनारे पर एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक होने का पता चला था। जबकि फोन में एक माइक्रो यूएसबी पोर्ट होगा जो फास्ट चार्जिंग के साथ नहीं आएगा। लॉन्च के मौके पर, नोकिया 8 को ब्लू, स्टील, गोल्ड/ब्लू और गोल्ड/कॉपर कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा, एंट्री-लेवल नोकिया 2 के बारे में भी वीबो पर जानकारी लीक हुई है। इस स्मार्टफोन की नई लीक तस्वीरें भी पहले आ चुकीं तस्वीरों की तरह ही हैं। नोकिया 2 की तस्वीरों से फोन में 4.5 इंच एचडी (720×1280 pixels) डिस्प्ले, एक स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एंड्रॉयड 7.1 नूगा होने का खुलासा हुआ है।
डिज़ाइन की बात करें तो, तस्वीरो से फोन के रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, होम बटन और स्क्रीन पर नेविगेशन बटन ना होने का खुलासा हुआ है। फोन के रियर पर एक कैपसूल की तरह कैमरा सेटअप है और फोन में आगे व पीछे की तरफ़ नोकिया की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। स्मार्टफोन में दांयीं तरफ़ किनारे पर वॉल्यूम व पावर बटन हैं। नोकिया 2 को नोकिया 8 के साथ 16 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।