रांची: झारखंड के लातेहार जिले में शुक्रवार सुबह अज्ञात बंदूकधारियों ने एक मां और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने 43 वर्षीय रीता देवी और उसकी 19 वर्षीय बेटी सपना कुमारी को मकरा गांव में उनके घर से घसीटते हुए 500 मीटर दूर ले गए और गोली मार दी.
पुलिस ने कहा कि हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारने से पहले दोनों को रस्सी से बांध दिया था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. हमले के दो कारण माने जा रहे हैं. एक तो यह नक्सली घटना हो सकती और दूसरा प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
loading...