गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने वजीरगंज थाना के पूनावाँ गांव में भू धारी किसानों पर निर्मम लाठीचार्ज चार्ज करना यह दर्शाता है सरकार ने किसानों के साथ अंग्रेजों से भी ज्यादा जुर्म किया है भू-धारी किसान अपने जमीन का मुआवजा की मांग कर रहे थे मुआवजे की रकम कम मिलने के कारण किसानों ने हाईकोर्ट में केस कर रखा है लेकिन अभी तक हाई कोर्ट का कोई फैसला नहीं आया है और प्रशासन द्वारा जबरन उनके निजी जमीन में रोड का निर्माण कराया जा रहा है इसका विरोध किसानों ने किया तो प्रशासन और सरकार ने पुलिस के माध्यम से किसानों को निर्मल लाठी चार्ज करवाया इस लाठीचार्ज में पुरुष महिला बच्चे काफी संख्या में घायल हैं इतना ही नहीं दर्जनों किसानों को लाकर थाना में बंद कर दिया गया पुलिस ने महिलाओं बच्चों को भी नहीं बख्शा।क्या घटना नीतीश कुमार के सुशासन का पोल खोल रही है नीतीश कुमार के शासनकाल में इसी तरह की घटनाएं लगातार हो रही है और मुख्यमंत्री सुशासन की बात कर रहे हैं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी किसानों के साथ हो रहे इस बर्बर अन्य को कड़े शब्दों में निंदा करती है और सरकार को चेतावनी देती है कि किसानों के साथ जुर्म को बंद करें नीतीश कुमार अन्यथा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आंदोलन को बाध्य होगी और किसानों के साथ हो रहे इस तरह से पुलिसिया जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगी रालोसपा।पार्टी के नेता विक्रमादित्य सिंह कुशवाहा, स्वतंत्र पांडे, शक्ति कुमार, जितेंद्र पासवान,धर्मेंद्र चौरसिया, पंकज यादव, तारा नाथ पटेल आदि नेताओं ने भी तीन घटना को कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए किसानों पर हुए लाठीचार्ज का पुरजोर विरोध किया है। updated by gaurav gupta

loading...