स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन द्वारा खेल केवं शारारिक शिक्षा
के क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने वाले दिग्गजों को संम्मानित करने के लिए द्वितीय एस.पी.ओ. राष्टीय पुरुस्कार का आयोजन होगा। पुरुस्कार आयोजन समिति के मुख्य आयोजक सचिव नमन भारद्वाज इस सम्मान समाहरोह की घोषणा करते हुए कहा कि खेलकूद एवं शारारिक शिक्षा मानव जीवन का मुख्य भाग है और इनके शिक्षको, गुरुओं, खिलाड़ियों, संस्थाओं एवं संघठनो को एस.पी.ओ. प्रति वर्ष राष्टीय पुरुस्कार से संम्मानित करता है। यह पुरस्कार राष्ट के उन चुनींदा लोगों और संस्थाओं को दिया जाता है जो खेल एवं शारारिक शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान के साथ-साथ किसी न किसी स्तर पर देश का मान बढ़ाया हो साथ ही दोनों क्षेत्र में समाज के लिए प्रेणना बने हो।यह राष्टीय पुरुस्कार कुल 6 वर्गों जैसे- बेटीयो के लिए (बेटी बचाओ बेटी खिलाओ अवार्ड), बेटों के लिये (बेस्ट प्लेयर अवार्ड),गुरुओं के लिए (बेस्ट कोच अवार्ड),शारारिक शिक्षको के लिए(बेस्ट टीचर अवार्ड),खेल को प्रोतसाहन के लिए(बेस्ट स्कूल,इंस्टिट्यूट,यूनिवर्सिटी,मीडिया अवार्ड) एवं दिव्यांग बेटे व बेटियों के लिए (बेस्ट पैरा प्लयेर अवार्ड) में आयोजित किया जायेगा। जिसके निशुल्क नॉमिनेशन ऑनलाइन स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइजेशन अवार्ड लिंक पर किये जायँगे। 10 नवंबर को मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के सुभाष चंद्र ऑडोटोरियम में खेल एवं राजनिति जगत के दिग्गजों के हाथों द्वारा चयनित पुरुस्कार विजेताओं को संम्मानित किया जायेगा।
TEAM SPO
8755929794 , updated by gaurav gupta