बिहार(संवाददाता धीरज गुप्ता) – गया जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई है इस बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा एससीए के तहत योजनाएं ली गई है और उन सभी का रिपोर्ट कल तक जिला योजना पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें एवं उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ एवं सुखाड़ के विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जो निर्देश दिये गए हैं और संबंधित पदाधिकारी उनका अनुपालन करेंगे और उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने विभाग का एक्शन प्लान बनाएं एवं 21 अगस्त के पहले एक्शन प्लान का प्रतिवेदन जिलाधिकारी को उपलब्ध करावे और उन्होंने कहा कि पिछले 4 अगस्त 2019 को जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा बैठक की गई थी जिसमें माननीय विधायकों द्वारा कुछ संबंधित विभागों की समस्याएं बताई गई थी और उन्होंने उन सारी समस्याओं का निष्पादन का रिपोर्ट 21 अगस्त 2019 के पहले देने को कहा है उन्होंने कहा कि सात निश्चय के तहत नल जल योजना की शिकायत जिन पंचायतों से मिल रही है उन पंचायतों में संबंधित पदाधिकारी स्वयं जाकर समस्या का निराकरण कराएं और कार्य प्रारंभ कराएं एवं जिन पंचायतों में अब तक कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है उनमें अगले 2 दिनों के अंदर बोरिंग कराना सुनिश्चित करें और उन्होंने सरकारी भवनों में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम डिवेलप कराने का निर्देश सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है उन्होंने भावन के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि गया के सर्किट हाउस में रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य कराएं एवं उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को बैतरनी सरोवर में पंपिंग इन और पंपिंग आउट की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है और साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कहीं से पानी की समस्या की सूचना मिलती है तो वहां अविलंब टैंकर मुहैया कराया जाए एवं उन्होंने पितृपक्ष मेला क्षेत्र में खराब चापाकलों को जल्द मरम्मति कराने का निर्देश दिया गया है शौचालय निर्माण घर का सामान योजना की समीक्षा में बताया गया कि अब तक 4 ब्लॉक के पंचायत रोजगार सेवक के विरूद्ध शौचालय निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है एवं जिलाधिकारी ने शौचालय निर्माण एवं जियो टैगिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है जल जीवन हरियाली योजना के तहत जहां-जहां पाइन पोखर में अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई प्रारंभ है उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है उन्होंने मनरेगा के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के कार्य में प्रगति लाएं एवं सीडब्ल्यूजेसी और एमजेसी के मामले में विधि शाखा के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक कुल 331 मामले लंबित हैं और उन सभी का प्रतिवेदन ससमय प्रेषित करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारी को दिया गया है इसके उपरांत उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,कुशल युवा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना की समीक्षा की गई।
इस बैठक में सहायक समाहर्ता के एम अशोक,अपर समाहर्त्ता राज कुमार सिन्हा,जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...