नई दिल्ली: इस्राइल की सेना ने एक सीरियाई सैन्य ठिकाने पर बमबारी की है. इस्राइल ने दावा किया कि इसी ठिकाने से उसके कब्जे वाले गोलन की पहाड़ियों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे गए. एफे न्यूज के अनुसार, इस्राइल की सेना ने शुक्रवार को बताया कि रॉकेट गोलन की पहाड़ी के एक निर्जन इलाके में गिरा. इस हमले से हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ. जवाब में इस्राइली सेना के विमान ने एक सीरियाई सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया.
इस्राइल के अनुसार, रॉकेट बुधवार को दागे गए, जिस पर जवाबी कार्रवाई की गई. इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस्राइल ऐसे किसी भी हमले का करारा जवाब देगा.
loading...